उत्तराखंड
काबड रूट पर बंद हैं मांस मदिरा की दुकानें, सुरक्षा की दृष्टि से कप्तान ने क्या निरीक्षण
रुद्रपुर । कावर रोड पर बंद है मास मंदिर की दुकाने, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए उधम सिंह नगर के एस एस पी मंजू नाथ टी सी सड़क पर दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने काबड़ यात्रा में आने वाले काबड़ियों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने और भारी वाहनों की नो एंट्री करने के लिए पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए।
एस एस पी मंजू नाथ टी सी ने कावड़ियों के लिए निर्धारित किए गए रूट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही उन्होंने कावड़ रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित करने और आवश्यकता अनुसार बैरिकेटिंग करने को पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए।