उत्तराखंड

गुम हुए आठ मोबाइल पुलिस ने लौटाए

काशीपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे गुम होने वाले मोबाईल फोन को “CEIR (central equipment identify register) Portal” के माध्यम से बरामद करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन मे CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुऐ मोबाईल फोन को बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस पोर्टल में नियुक्त हे० कानि० हेम चन्द्र और कानि०834 संदीप नेगी द्वारा गुम हुए मोबाइल का डाटा पोर्टल में अपलोड कर CEIR पोर्टल पर रोज निगरानी रखते हुए आज दिनांक 29-07-2024 को (1) विक्की कुमार पुत्र श्री रामकिशोर निवासी बरखेड़ा पाण्डे थाना आईटीआई जनपद ऊधम सिंह नगर का मोबाईल फोन विवो वाई-16 कीमत 12,000/-रु0, (2) आर्यन भट्ट पुत्र राजेन्द्र भट्ट निवासी मोहल्ला आवास विकास काशीपुर मोबाईल फोन रीअल-मी नाजरो कीमत 12,000/- रु0, (3) नीरज सिंह पुत्र सूर्यनारायण सिंह निवासी श्यामपुरम कॉलोनी थाना आईटीआई मोबाईल फोन पोको एम-4 कीमत 15,000/- रु0, (4) तारक मण्डल पुत्र अनिल मण्डल निवासी दोहरी परसा थाना आईटीआई मोबाईल फोन इन्फिनिक्स हॉट-30 कीमत 12,000/- रु0, (5) बलिस्टर कुमार चौरसिया पुत्र चन्द्रदेव चौरसिया निवासी सैनिक कॉलोनी थाना आईटीआई मोबाईल फोन रैड-मी वाई-2 कीमत रु0 9,000/, (6) मुन्ना सिंह पुत्र सैन सिंह रावत निवासी गढ़वाल सभा जसपुर खुर्द थाना आईटीआई मोबाईल फोन रैड-मी8 ड्यूअल कीमत 8,500/- रु0, (7) राजबाला देवी पत्नी वीरभान सिंह निवासी आलू फार्म थाना आईटीआई मोबाईल फोन ओप्पो ए-57 कीमत 10,000/- रु0, (8) रंजीत कौर पत्नी स्व0 आशा सिंह निवासी वैशाली कॉलोनी थाना आईटीआई मोबाईल फोन – वीवो वाई-12 कीमत 9,000/- रु0 जो थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत गुम हो गये थे । उपरोक्त सभी मोबाईल फोन को बरामद कर आज मोबाइल स्वामी उपरोक्तगण को उनके मोबाइल फोन बरामद होने की जानकारी देकर थाना आईटीआई बुलाया गया तथा बरामदा फोन को उन्हें प्रदान किया गया । मोबाइल फोन स्वामी द्वारा खोये फोन प्राप्त कर अत्यधिक खुश हुए तथा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।

बरामदगी मोबाईल फोन :-

1. मोबाईल फोन विवो वाई-16 कीमत 12,000/-रु

2. मोबाईल फोन रीअल-मी नाजरो कीमत 12,000/- रु0

3. मोबाईल फोन पोको एम-4 कीमत 15,000/- रु0

4. मोबाईल फोन इन्फिनिक्स हॉट-30 कीमत 12,000/- रु0

5. मोबाईल फोन रैड-मी वाई-2 कीमत 9,000/- रु0

6. मोबाईल फोन रैड-मी8 ड्यूअल कीमत 8,500/- रु0

7. मोबाईल फोन ओप्पो ए-57 कीमत 10,000/- रु0

8. मोबाईल फोन वीवो वाई-12 कीमत 9,000/- रु0थाना आईटीआई पुलिस द्वारा गुम हुए 08 मोबाईल फोन (कीमत करीब 87,500/- रु0) को बरामद कर लौटाया:-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे गुम होने वाले मोबाईल फोन को “CEIR (central equipment identify register) Portal” के माध्यम से बरामद करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन मे CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुऐ मोबाईल फोन को बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस पोर्टल में नियुक्त हे० कानि० हेम चन्द्र और कानि०834 संदीप नेगी द्वारा गुम हुए मोबाइल का डाटा पोर्टल में अपलोड कर CEIR पोर्टल पर रोज निगरानी रखते हुए आज दिनांक 29-07-2024 को (1) विक्की कुमार पुत्र श्री रामकिशोर निवासी बरखेड़ा पाण्डे थाना आईटीआई जनपद ऊधम सिंह नगर का मोबाईल फोन विवो वाई-16 कीमत 12,000/-रु0, (2) आर्यन भट्ट पुत्र राजेन्द्र भट्ट निवासी मोहल्ला आवास विकास काशीपुर मोबाईल फोन रीअल-मी नाजरो कीमत 12,000/- रु0, (3) नीरज सिंह पुत्र सूर्यनारायण सिंह निवासी श्यामपुरम कॉलोनी थाना आईटीआई मोबाईल फोन पोको एम-4 कीमत 15,000/- रु0, (4) तारक मण्डल पुत्र अनिल मण्डल निवासी दोहरी परसा थाना आईटीआई मोबाईल फोन इन्फिनिक्स हॉट-30 कीमत 12,000/- रु0, (5) बलिस्टर कुमार चौरसिया पुत्र चन्द्रदेव चौरसिया निवासी सैनिक कॉलोनी थाना आईटीआई मोबाईल फोन रैड-मी वाई-2 कीमत रु0 9,000/, (6) मुन्ना सिंह पुत्र सैन सिंह रावत निवासी गढ़वाल सभा जसपुर खुर्द थाना आईटीआई मोबाईल फोन रैड-मी8 ड्यूअल कीमत 8,500/- रु0, (7) राजबाला देवी पत्नी वीरभान सिंह निवासी आलू फार्म थाना आईटीआई मोबाईल फोन ओप्पो ए-57 कीमत 10,000/- रु0, (8) रंजीत कौर पत्नी स्व0 आशा सिंह निवासी वैशाली कॉलोनी थाना आईटीआई मोबाईल फोन – वीवो वाई-12 कीमत 9,000/- रु0 जो थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत गुम हो गये थे । उपरोक्त सभी मोबाईल फोन को बरामद कर आज मोबाइल स्वामी उपरोक्तगण को उनके मोबाइल फोन बरामद होने की जानकारी देकर थाना आईटीआई बुलाया गया तथा बरामदा फोन को उन्हें प्रदान किया गया । मोबाइल फोन स्वामी द्वारा खोये फोन प्राप्त कर अत्यधिक खुश हुए तथा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
बरामदगी मोबाईल फोन :-
1. मोबाईल फोन विवो वाई-16 कीमत 12,000/-रु
2. मोबाईल फोन रीअल-मी नाजरो कीमत 12,000/- रु0
3. मोबाईल फोन पोको एम-4 कीमत 15,000/- रु0
4. मोबाईल फोन इन्फिनिक्स हॉट-30 कीमत 12,000/- रु0
5. मोबाईल फोन रैड-मी वाई-2 कीमत 9,000/- रु0
6. मोबाईल फोन रैड-मी8 ड्यूअल कीमत 8,500/- रु0
7. मोबाईल फोन ओप्पो ए-57 कीमत 10,000/- रु0
8. मोबाईल फोन वीवो वाई-12 कीमत 9,000/- रु0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button