उत्तराखंड

पुनः कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की श्रेष्ठासूची में सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज का अनवरत कीर्तिमान।

*काशीपुर बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा की छाप अनवरत रूप से विधिक जगत के क्षेत्र में समय-समय पर विश्वविद्यालय एवं लोकसेवा आयोग में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है आपको बताते चलें कि पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी के शैक्षणिक संकल्प यात्रा में लॉ कॉलेज की भी संकल्पना थी जिसको मूर्त रूप में सन 2015 में लाया जा सका सन 2016 -19 में लॉ कॉलेज का पहला कांस्य पदक अनिता कुमारी को मिला सन 2017-20 में कुमारी अंजुम को कांस्य पदक मिला सन 2018-21 में पहली बार गोल्ड मेडल मयंक अरोरा को तथा ब्रॉन्ज मेडल कनिष्का टंडन को मिला सत्र 2019-22 में गरिमा अग्निहोत्री को विश्वविद्यालय की तरफ से रजत पदक प्राप्त हुआ इस बार सत्र 2021 – 24 बैच में कुमारी अनुष्का सिंह पुत्री एडवोकेट सुरेंद्र पाल सिंह निवासी काशीपुर ने कांस्य पदक प्राप्त कर लॉ कॉलेज की गरिमामय  उपस्थिति को अक्षुण रखा है जो लॉ कॉलेज की गुणवत्ता युक्त शिक्षा को प्रदर्शित करता है यही ध्यान देने योग्य बात है कि कॉलेज सन 2015 में खुला और महज 9 वर्षों में एक गोल्ड एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 6 पदक प्राप्त कर अपनी शिक्षा को उत्कृष्टा को प्रदर्शित करता है जो कि किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए एक कल्पना की सिवा कुछ भी नहीं ह लॉ कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉक्टर सुधीर कुमार दुबे ने बताया कि यहां की विद्यार्थी ही नहीं वरन यहां के शिक्षकों ने  भी अपनी प्रतिभा के अनुरूप अपना प्रदर्शन किया है यहां की शिक्षकों का चयन पीसीएस जे में नियमित समय अंतराल पर होता रहा है यहां तीन शिक्षकों का चयन पीसीएस जे में हुआ वर्तमान में श्री ज्योति कश्यप का सिविल जज जूनियर डिवीजन हरिद्वार में नियुक्ति हुई है यहां के छात्रों का चयन सहायक अभी योजना अधिकारी के रूप में अतुल कुमार सिंह सन 2020 बैच का चयन सन 2021 में हुआ तथा वर्तमान में भिकियासैंण में पोस्टेड  है तथा मयंक अरोरा का चयन सहायक जिला अटॉर्नी फरीदाबाद (हरियाणा) में सत्र 2022 में हुआ था इस प्रकार एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज सतत रूप से छात्र छात्राओं के उन्नयन के लिए सदैव प्रयास है और  विश्व विद्यालय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कर रहा है।

अनुष्का सिंह की बड़ी उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय,संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय  संस्थान के निदेशक( एकेडमिक), निदेशक (प्रशासन लॉ) प्राचार्य (लॉ) एवं प्राचार्य (यूजी) सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ  ने  हर्ष व्यक्त करते हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button