काशीपुर।(कनिका न्यूज लाइव ब्यूरो) स्टेशन रोड के व्यापारियों ने आज एक ज्ञापन उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला को सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा कि करीब 7 वर्षों से अधिक समय में आरओबी बनकर तैयार हुआ है, जिस पर भारी वाहनों का आवागमन न होने देने के लिए बैरियर लगाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, इसके चलते भारी वाहनों का आवागमन सर्विस रोड पर होगा। व्यापारियों ने कहा कि उनका व्यापार तो पहले से ही चौपट है और बैरियर लगने से और भी चौपट हो जाएगा। ज्ञापन में व्यापारियों ने भारी वाहनों को नगर में प्रवेश न करने देने की मांग की है। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक वाली ने आश्वासन दिया कि सर्विस रोड से कोई भी बड़ा वाहन नहीं निकलने दिया जाएगा तथा बैरियर भी नहीं लगने दिया जाएगा। इस पर श्री रोहेला ने अधिकारियों को नगर से डंपरों एवं बड़े वाहनों को न निकलने देने को कहा तथा हाइट बैरियर न लगाने की बात कहते हुए समस्या का समाधान निकालने को कहा। ज्ञापन देने वालों में मनदीप सेठी, रमनप्रीत कोहली, गुरप्रीत चड्डा, अवनीत सेठी, विजय अरोरा सहित रेलवे स्टेशन रोड के विभिन्न व्यापारी मौजूद थे।काशीपुर।(कनिका न्यूज लाइव ब्यूरो) स्टेशन रोड के व्यापारियों ने आज एक ज्ञापन उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला को सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा कि करीब 7 वर्षों से अधिक समय में आरओबी बनकर तैयार हुआ है, जिस पर भारी वाहनों का आवागमन न होने देने के लिए बैरियर लगाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, इसके चलते भारी वाहनों का आवागमन सर्विस रोड पर होगा। व्यापारियों ने कहा कि उनका व्यापार तो पहले से ही चौपट है और बैरियर लगने से और भी चौपट हो जाएगा। ज्ञापन में व्यापारियों ने भारी वाहनों को नगर में प्रवेश न करने देने की मांग की है। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक वाली ने आश्वासन दिया कि सर्विस रोड से कोई भी बड़ा वाहन नहीं निकलने दिया जाएगा तथा बैरियर भी नहीं लगने दिया जाएगा। इस पर श्री रोहेला ने अधिकारियों को नगर से डंपरों एवं बड़े वाहनों को न निकलने देने को कहा तथा हाइट बैरियर न लगाने की बात कहते हुए समस्या का समाधान निकालने को कहा। ज्ञापन देने वालों में मनदीप सेठी, रमनप्रीत कोहली, गुरप्रीत चड्डा, अवनीत सेठी, विजय अरोरा सहित रेलवे स्टेशन रोड के विभिन्न व्यापारी मौजूद थे।