सनातनी नेता गगन कंबोज ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को दिया अपना समर्थन, चौमुखी विकास के लिए दीपक वाली जरूरी
काशीपुर। मेयर पद को लेकर चुनावी रण में कूदे गगन कंबोज ने अपना संपूर्ण समर्थन भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को देकर काशीपुर की जनता से भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को भारी मतों से विजयी बनाकर काशीपुर का मेयर बनाने का आह्वान किया है। काशीपुर के एक होटल में एक प्रेस वार्ता के जरिए वरिष्ठ भाजपा नेता गगन कंबोज ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को देते हुए कहा कि इस बार मेयर पद के लिए उनका भी चुनाव लड़ने का मन था लेकिन शहर की एक बड़ी शख्सियत विकास शर्मा खुट्टू के अचानक इस दुनिया से चले जाने के बाद उन्होंने एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को ही चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दीपक बाली पर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह भरोसा जताते हुए चुनावी रण में उतारा है दीपक बाली के मेयर बनने पर काशीपुर वासियो को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार का पूरा फायदा मिलेगा जिससे काशीपुर नगर का चौमुखी विकास होगा तथा काशीपुर एक मॉडल रूप में उभरकर प्रदेश का आदर्श नगर निगम बनेगा। उन्होंने कहा कि दीपक वाली किसी पहचान के मोहताज नहीं है दीपक वाली ऐसी शख्सियत है जिसे शहर का प्रत्येक नागरिक हर छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर पहुंचता है और दीपक वाली भी हर गरीब तबके से लेकर हर वर्ग से जुड़े इंसान की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर दिखाई देते हैं और आज वक्त आ गया है हमें ऐसे इंसान को जो हमारे हर सुख दुख में 24 घंटे शामिल होता हो उसे सभी एकजुट होकर काशीपुर के मेयर के पद पर आसीन करें ।