गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल में गुरुकुल परंपरा “मातृ देवो भवः” कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन
काशीपुर, 10 मई 2025 – गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल, काशीपुर में मातृ देवो भवः कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सुबह 8:45 बजे से 9:30 बजे तक किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अपने माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करना और भारतीय संस्कृति की समृद्धि को बताना था।
भारतीय संस्कृति में माता-पिता को ही बच्चों का प्रथम गुरु माना गया है। इस कार्यक्रम के दौरान, बच्चों ने अपने माता-पिता के चरणों में श्रद्धा सुमन रखकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें प्रसाद, फूल, माला, चंदन, सिंदूर/कुमकुम और चावल अर्पित किए। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में माता-पिता के प्रति सम्मान और आभार की भावना को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के दौरान, बच्चों को अपने माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर मिला और उन्होंने उनकी महत्ता को समझा। सभी छात्रों ने बताया कि “आज उन्हें अपने माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर मिला, जिससे उन्हें बहुत अच्छा लगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें हमेशा प्यार , प्रोत्साहन और समर्थन दिया है।”
मुख्य अतिथि स्वामी माधवानंद जी महाराज ने कहा कि आज इस तरह के संस्कार भारतीय संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करते हैं।
गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल जी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने भारतीय संस्कृति की समृद्धि और गुरुकुल संस्कृति की परंपरा को समझा और उसका पालन किया। इस आयोजन से बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानने और उनका पालन करने का अवसर मिला।
खास बात यह है कि इस अवसर पर सभी शिक्षक भी भारतीय परंपरा और परिधान में दिखे। इससे कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ गई।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती चंपा कपूर जी, अध्यक्ष श्री नीरज कपूर जी, डायरेक्टर श्रीमती वसुधा कपूर जी, प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल जी, उप प्रधानाचार्या श्रीमती मिनल बधवार और शुभांगी शर्मा सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।