सूर्या फाउंडेशन ने किया सरकारी योजना शिविर*
काशीपुर । उत्तराखंड क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में सरकारी योजना शिविर का कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमान हुकुम सिंह जी, श्रीमति रेखा तिवारी जी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा काशीपुर , सीएससी केंद्र प्रभारी नेहा जी मुख्य रूप से रहे । जिसमे विश्वकर्मा योजना,आवास योजना,सभी प्रकार की पेंशन आदि सरकारी योजना की संपूर्ण विधिवत जानकारी दी गई जिसमे 50 लोगो ने जानकारी ली। सीएससी प्रभारी नेहा ने बताया कि हमे किस प्रकार से ऑनलाइन कर सकते है। और समय समय पर हम केंद्र पर जाकर भी जानकारी कर सकते हैं वही ग्राम प्रधान हुकुम सिंह जी ने बताया कि हमे सब प्रकार की जानकारी करने के बाद ही फॉर्म भरना चाहिए क्योंकि बहुत प्रकार से ऑनलाइन फ्रॉड चल रहा है किसी भी प्रकार का otp नही देना है किसी भी लालच में नही पड़ना है क्योंकि धोखा लालच में मिलता है। रेखा तिवारी जी ने सूर्या फाउंडेशन का धन्यवाद किया कि आपके माध्यम से हम सबको जागरूकता और सरकारी योजना के बारे में बताया।