बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध काशीपुर के सनातनियों ने भरी हुंकार: निकाली विशाल मशाल यात्रा
काशीपुर ।बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आज यहां नगर व क्षेत्र के सैकड़ो सनातनियों ने एक विशाल मशाल यात्रा निकाली जो नगर के किला मोहल्ले से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर पहुंच कर संपन्न हुई।
इस यात्रा में महिलाओं और पुरुषों के हाथों में जलती हुई मशालों के साथ-साथ नारे लिखी तख्तियां भी थी और यात्रा में चल रहे लोगों में इस बात को लेकर बेहद आक्रोश था कि बंग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर घोर अत्याचार हो रहे हैं। उन अत्याचारों को तत्काल रोका जाए। आतंकवाद के विरुद्ध भी नारे लगाए गए और कहां गया कि अब सभी सनातनी आत्मरक्षा के साथ-साथ सनातन विरोधियों के विरुद्ध एकजुट हो जाए और शस्त्र रखना शुरू कर दे। भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि आज की मशाल यात्रा महज एक दहाड है। अगर उसके बाद भी सनातन विरोधी नहीं सुधरते तो उन्हें किस ढंग से समझाया जाएगा यह देखा जाएगा। वरिष्ठ हिंदू नेता चिम्मनलाल छाबड़ा ने कहा कि अब सनातनी समाज को जाग कर एकजुट हो जाना चाहिए। हिंदू यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव केके अग्रवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें अत्याचारों के विरुद्ध एकजुट होकर उठ खड़े होना होगा अन्यथा विरोधी सनातन समाज पर अत्याचार करते रहेंगे। युवा हिंदू सम्राट गगन कांबोज ने कहा कि अब हिंदू समाज जातियों के बंधन से बाहर निकाल कर खुद को केवल सनातनी मानते हुए एक जुट हो जाए तभी हम सनातन विरोधियों का मुकाबला कर सकते हैं ।उन्होंने चेतावनी दी कि विरोधी अब भी सुधर जाएं वरना उन्हें किस ढंग से समझाया जाता है यह सोचने पर सनातन समाज मजबूर हो जाएगा। पूर्व मेयर श्रीमती उषा चौधरी ने कहा कि विरोधी अब सनातन समाज को कमजोर न समझे और अपने अत्याचारों पर लगाम लगाए। मशाल यात्रा का नेतृत्व केके अग्रवाल चिमनलाल छाबड़ा श्रीमती उषा चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ,भाजपा के प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, विश्व हिंदू परिषद के सुभाष चंद्र भारद्वाज ,गगन कांबोज ,विकास शर्मा खुट्टू ,केवल कृष्ण छाबड़ा संजय भाटिया, एडवोकेट सनत पैगिया मंजू यादव, सुधा शर्मा ,आदि ने किया जबकि मशाल यात्रा में श्याम अरोड़ा, अमित सक्सेना पवित्र शर्मा पंकज टंडन ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप सहगल ,डॉ रमेश कश्यप ,अनिल शर्मा, अजय वीर यादव पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा, अनिल चौहान ,देव प्रजापति, सर्वेश बाली एसपी गुप्ता भाजपा नेता शिव अवतार गुप्ता नीरज गुप्ता, पवन कपूर सहित सैकड़ो सनातनी स्त्री पुरुषों ने भाग लिया।