सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत नागरिकों की भूमिका पर संगोष्ठी
काशीपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण नागरिकों की भूमिका पर संगोष्ठी बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी में संपन्न हुई यह जानकारी देते हुए आकाश गर्ग ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता सूर्य रोशनी के प्लांट हेड श्रीमान शुभम चमोली जी द्वारा करी गई मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रद्धाये श्रीमान डॉ शैलेंद्र जी भाई साहब का उदबोधन प्राप्त हुआ डॉक्टर शैलेंद्र जी द्वारा संघ की रीति-निती को विस्तार से बताया गया आकाश गर्ग ने बताया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत के शह प्रचारक श्रीमान चंद्रशेखर जी जिला प्रचारक अजय जी नगर प्रचारक जगदीश जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संचालक श्रीमान अमित मित्तल जी संपर्क विभाग के प्रांत के शह संपर्क प्रमुख डॉ अक्षय चौहान जी प्रांत के मार्ग प्रमुख अग्रपाल जी आकाश गर्ग श्री मान गजेंद्र जी भाई साहब जिला कारवां राजीव कौशिक जी जिला संपर्क प्रमुख सुनील जी सूर्य रोशनी के एचआर हेड आशुतोष जी आदर्श चौधरी प्रेम जी चौहान राम मेहरोत्रा अरविंद राव सुरेंद्र कोठारी वीरेंद्र चौहान एडवोकेट डॉक्टर यशपाल रावत डॉ सिरोही कृष्ण कुमार एडवोकेट सुरेंद्र जीना जी गुरविंदर चंडोक सुखवंत सिंह डॉक्टर वीर सिंह सैनी केवल छाबड़ा लाल सिंह नेगी विवेक रजक बी डी कांडपाल जी पुष्कर बिस्ट सुशांत बिश्नोई आदि बन्धु उपस्थित रहे ।