शहर की प्रमुख समस्याओं का निस्तारण होः गौतम मेहरोत्रा
काशीपुर। क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने शहर की प्रमुख समस्याओं की ओर संबंधित विभागो के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनके शीघ्रातिशीघ्र निराकरण किये जाने की मांग की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि एमपी चौक पर बने आरओबी पर इन दिनों रामनगर रोड पर उतरते हुए ओवरलोड वाहनों से गिरी बजरी पड़ी होने के कारण दोपहिया वाहन स्लिप होने से वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा यहीं गड्ढा बन जाने से भी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। इसी तरह आरओबी से स्टेशन रोड पर उतरते हुए बरसात के दौरान सर्विस रोड पर भयंकर जलभराव होने से भारी दिक्कत का सामना पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को करना पड़ता है। सामाजिक कार्यकर्ता गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त होने से भी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई जगह ई-रिक्शा पलट चुकी हैं। यही नहीं शहर में जगह-जगह मकान व दुकान का निर्माण करने वालों द्वारा संबंधित विभाग से इसकी परमीशन लिये बगैर सड़क पर निर्माण सामग्री डालकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया जाता है। इससे खांसी दिक्कत पेश आती है। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि बरसात के बाद डेंगू की बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए समूचे काशीपुर की सफाई बेहतर ढंग से कराई जाए। खाली प्लाटों के मालिकों को इसके रखरखाव के लिए नोटिस जारी किये जायें। उन्होंने कहा कि सावन माह की महाशिवरात्रि से पूर्व शहर की पथ प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि शिवभक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो ।