अचानक राहुल गांधी से मिलने क्यों पहुंचे मुकेश अंबानी? सोनिया गांधी से भी की मुलाकात
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न शुरू हो चुका है।12 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी के लिए देश-विदेश के नामचीन व्यक्तियों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। वहीं, कुछ मेहमानों को खुद मुकेश अंबानी जाकर शादी के लिए निमंत्रण दे रहे हैं।इसी बीच गुरुवार को मुकेश अंबानी दिल्ली स्थित कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के आवास पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने बेटे की शादी का निमंत्रण पत्र दिया है।
सीएम शिंदे को भी दिया न्योता
कुछ दिनों पहले मुकेश अंबानी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे हैं और उन्हें अपने बेटे की शादी का न्योता दिया है।बता दें कि 3 जुलाई से अनंत-राधितका की शादी की रस्में भी शुरू हो गईं। अनंत और राधिका की मामेरू की रस्म का आयोजन हुआ।
धूम-धाम से हुआ था प्री-वेडिंग फंक्शन
बताते चलें कि इस साल मार्च में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का पहला प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में आयोजित हुआ था। इसके बाद हाल ही में इटली में इस कपल का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन संपन्न हुआ है।