कार की टक्कर से स्कूटी सवार घायल
काशीपुर। महाराणा प्रताप चौक पर कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार चालक के शरीर में गुम चोट आई है। राहगीरों की मदद से स्कूटी सवार को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
मोहल्ला कटरामालियान काशीपुर निवासी हरीश कुमार पुत्र स्व- जीत सिंह ने टांडा पुलिस चौकी को तहरीर देकर बताया कि 29 जुलाई को शाम करीब 4ः15 बजे अपनी स्कूटी रजि0 नं- यूके 18 5334 से टांडा से महाराणा प्रताप चौक आ रहे थे। तभी पीछे से एक कार के चालक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होने से सड़क पर गिर गए। उनकी स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। आरोप है कि कार चालक मौके से फरार हो गया। आरोप है कि कार चालक नशे में धुत था। मामले में आरोपी कार चालक पर मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाई की मांग की गई ।