उत्तराखंड
बजट ने किसानों को निराश किया ःराणा
काशीपुर । भाकियू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि 48 लाख करोड़ के बजट में देश की आबादी के 68% किसान कमेरी कॉम को 3% बजट में सीमित कर दिया,ये ग्रामीण भारत के साथ भेदभाव को दिखाता है।
किसान को msp गारंटी मिल जाये तो किसान वर्ग देश की gdp में अभूतपूर्व बढ़ोतरी करवाने की ताकत रखता है,आज इस बजट में msp गारंटी कानून ना देकर सरकार ने ग्रामीण भारत को निराश किया है।
सरकार बड़े कारपोरेट को खेती के लिए आवंटित बजट में से खेती के कामों के नाम पर बड़ी पूंजी देकर इस सेक्टर से अपनी आजीविका चलाने वाली 68% जनसंख्या को गर्त में धकेलने का कार्य कर रही हैधकेलने का कार्य कर रही है।