उत्तराखंड
अब बसपाइयों ने कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
काशीपुर। बसपा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल ने आज कोतवाली में एसएसआई एसके शर्मा से मुलाकात कर कहा कि एक व्यक्ति ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ टिप्पणी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया परन्तु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। अगर एससी एसटी एवं मुस्लिम समाज के व्यक्ति द्वारा कोई भी टिप्पणी की जाती है तो उसको तुरन्त संज्ञान लेकर जेल भेज दिया जाता है। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने कहा कि उत्तराखण्ड में भारतीय संविधान के अनुसार कानून सबके लिए एक है। एक लड़का सोशल मीडिया पर अपनी बात रखकर पहाड़वाद की बात कर रहा है जो गलत है। उत्तराखण्ड में सभी धर्मो के लोग निवास करते है।