इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर का अधिष्ठापन स्थापना समारोह संपन्न
काशीपुर । इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर का अधिष्ठापन समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ । जिसमें 2024 ,25 की अध्यक्षा मोनिका, सचिव रेनू अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीपिका गुड़िया आञेय, कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल, संपादक अमिता जोशी, चयनीत हुई । इस अवसर पर 101 सोलर लैंप मलिन बस्ती खड़कपुर में दिए, लैम्प देते जिनके घर बिजली नहीं उनका विशेष ध्यान रखा गया, साथ ही मिठाई और नमकीन के फूड पैकेट भी दिए गए । ख्वाहिश एन जी ओ को डिजाइनर ड्रेस बनाने के लिए साड़ियां दी गई । तैयार ड्रेस का फैशन शो क्लब में किया जाएगा । साथ ही गर्ल्स के जीवोउपार्जन के लिए भी यह कार्य किया गया । सर्वाइकल कैंसर के साथ ही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत क्लब द्वारा एक्सरे फोल्डर, अल्ट्रासाउंड फोल्डर, डॉक्टरस के प्रिस्क्रिप्शन पर कोटेशन लिखवाया गया । इस अवसर पर चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन सुरुचि सक्सेना रही । सी जी आर रेखा जिंदल ,जड पीसी प्राची अग्रवाल ,पीडीसी सुमन जिंदल ,पूर्व मेयर ऊषा चौधरी, आभा गोयल ,सीमा गोयल, विनीता, पूजा ,रश्मि ,सुधा अग्रवाल ,साधना जिंदल, रेनू रावल के साथ क्लब की अन्य सदस्याये भी मौजूद रही ।काशीपुर । इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर का अधिष्ठापन समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ । जिसमें 2024 ,25 की अध्यक्षा मोनिका, सचिव रेनू अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीपिका गुड़िया आञेय, कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल, संपादक अमिता जोशी, चयनीत हुई । इस अवसर पर 101 सोलर लैंप मलिन बस्ती खड़कपुर में दिए, लैम्प देते जिनके घर बिजली नहीं उनका विशेष ध्यान रखा गया, साथ ही मिठाई और नमकीन के फूड पैकेट भी दिए गए । ख्वाहिश एन जी ओ को डिजाइनर ड्रेस बनाने के लिए साड़ियां दी गई । तैयार ड्रेस का फैशन शो क्लब में किया जाएगा । साथ ही गर्ल्स के जीवोउपार्जन के लिए भी यह कार्य किया गया । सर्वाइकल कैंसर के साथ ही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत क्लब द्वारा एक्सरे फोल्डर, अल्ट्रासाउंड फोल्डर, डॉक्टरस के प्रिस्क्रिप्शन पर कोटेशन लिखवाया गया । इस अवसर पर चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन सुरुचि सक्सेना रही । सी जी आर रेखा जिंदल ,जड पीसी प्राची अग्रवाल ,पीडीसी सुमन जिंदल ,पूर्व मेयर ऊषा चौधरी, आभा गोयल ,सीमा गोयल, विनीता, पूजा ,रश्मि ,सुधा अग्रवाल ,साधना जिंदल, रेनू रावल के साथ क्लब की अन्य सदस्याये भी मौजूद रही ।