कार्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट का गुंजन सुखीजा और दीपक बाली ने किया उद्घाटन
काशीपुर। दिल्ली रामनगर रोड पर पीरुमदारा के पास खोले गए कॉर्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट का भाजपा के काशीपुर जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया।
यह फैमिली रेस्टोरेंट अब नए कलेवर में दिखाई देगा जहां वेज और नॉनवेज दोनों ही तरह के शानदार एवं लजीज व्यंजनों की उपलब्धता होगी। इस क्षेत्र में एक शानदार फैमिली रेस्टोरेंट की काफी दिनों से आने वाले हजारों देसी और विदेशी पर्यटको एवं क्षेत्रीय लोगों में मांग देखी जा रही थी। हवेली कॉर्बेट फैमिली रेस्टोरेंट के खुल जाने से पर्यटको और क्षेत्रीय जनता को अब उनकी पसंद के साफ स्वच्छ एवं लजीज व्यंजन मिल सकेंगे। यहां आने वाले परिवारों को साफ और शुद्ध भोजन के साथ-साथ बिल्कुल परिवार जैसा ही माहौल मिलेगा। कार्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट के डायरेक्टर मुकेश चावला, अमन बाली, मनीष चावला, एवं राज गुंबर, सोनिया चावला ,कृष्णा चावला ,नीरू बाली ,मंजू गुंबर आदि ने आए हुए नगर व क्षेत्र के सैकड़ो मेहमानों का जोरदार स्वागत किया ,वही भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ,कांग्रेस नेता संदीप सहगल एडवोकेट ,मनोज कौशिक ,अमित सक्सेना, आशीष अरोरा बॉबी , पवित्र शर्मा,उर्वशी दत्त बाली, संजय भाटिया , रामनगर से आए जगमोहन भाई सचिन बाढला ,गगन कांबोज, मनोज बाढला, श्वेता, मधु ,देव बाली सूरज कांबोज मनोज बाली अजय वीर यादव सहित आए हुए सैकड़ो मेहमानों ने कार्बेट हवेली रेस्टोरेंट के संचालकों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह रेस्टोरेंट अपने उत्कृष्ट लजीज एवं शुद्ध खाद्य पदार्थों तथा ग्राहकों के लिए बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराकर आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों एवं क्षेत्रीय जनता में अपनी बेहतर उपस्थित कायम करेगा । रेस्टोरेंट स्वामी मुकेश चावला ,अमन बाली, मनीष चावला एवं राजगुंबर ने विश्वास दिलाया कि खाद्य पदार्थों में शुद्धता के मामले में वें कोई समझौता नहीं करेंगे।