चोरी के खुलासे को लेकर सोसायटी के लोगों ने घेरी चौकी
काशीपुर । कनिका लाइव न्यूज़ कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसाइटी मे चोरों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से विगत सप्ताह मे नकदी और जेवरात चोरी कर लियु थे । लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक उक्त चोरी का खुलासा न करने के विरोध में आज अपना घर सोसाइटी के दर्जनों लोगों ने चौकी का घेराव किया उन्होंने इस दौरान पुलिस से शीघ्र चोरी का खुलासा करने की मांग की। घटना के वक्त परिवार छुट्टी मनाने पिथौरागढ़ गया था। सोसाइटी के बी-72 पार्क-7 में रहने वाले बृजेश सिंह पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। 9 जून को गर्मी की छुट्टियों में उनका परिवार पिथौरागढ़ गया था। 27 जून शाम परिवार पहुंचा तो देखा कि मकान के ताले टूटे थे और सामान अस्त-व्यस्त था। बृजेश सिंह के मुताबिक चोर घर से करीब 10-11 तोला सोना व इतनी ही चांदी के आभूषण और 8-10 हजार रुपये नकदी आदि ले गए थे । चौकी में पहुंचे लोगों का कहना था कि क्षेत्र में आए दिन चोरियां हो रही है लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है । इस मौके पर अनुराग गंगोला ,अंजली भारती, रवि प्रकाश ,रवि गुप्ता ,श्रीवास्तव, राजेंद्र ढिल्लों ,महेश चंद्र ,मातम्वर सिंह कोश्यारी ,हिरदेश कुमार, योगेंद्र कुमार ,राजीव कुमार, मनीषा, हेमा रावत ,दीपा सत्यवाली समेत सौसायटी के दर्जनों लोग मौजूद थे ।