बारिश के बाद टापू पर फंसे 10 पर्यटक, VIDEO में देखें कैसे बढ़ा नदी का खतरनाक जलस्तर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मॉनसूनी बरसात का दौर जारी है। गुरुवार दोपहर बाद अचानक तेज बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं, पर्यटक स्थल गुच्चूपानी में घूमने गए 10 लोग बरसाती नदी में फंस गए।
जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और फायर सर्विस को बुलाना पड़ा। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए टापू पर फंसे 10 लोगों को नदी के तेज बहाव से होते हुए रोप द्वारा कड़ी मशक्कत से नदी पार कराकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया।
करीब पौन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इधर, देहरादून शहर में भी कई स्थानों पर जलभराव से ट्रैफिक थम गया। दुकानों और घरों में भी पानी घुसने की शिकायतें आपदा कंट्रोल रूम को मिली हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
1 राजपाल सिंह पुत्र गुमान सिंह उम्र 31 वर्ष, निवासी तीखोल टिहरी गढ़वाल
2 नवीन सेमवाल पुत्र प्रेम सेमवाल उम्र 32 वर्ष, निवासी सेवलाकला, देहरादून
3 आशीष कुमार पुत्र सूरज कुमार उम्र 32वर्ष, निवासी राजपुर रोड जाखन, देहरादून
4 मनोज सिंह पुत्र मंगल सिंह उम्र 35 वर्ष, निवासी तीखोल ग्राम टिहरी गढ़वाल
5 साबिर पुत्र नासिर उम्र 35 वर्ष, निवासी आजाद कॉलोनी आईएसबीटी देहरादून
6 मुकेश कुमार पुत्र शेर सिंह उम्र 33 वर्ष, निवासी सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर
7 प्रिंस सैनी पुत्र प्रेमचंद सैनी उम्र 28 वर्ष, निवासी सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर
8 शशांक सैनी पुत्र राजू सैनी उम्र 23 वर्ष, निवासी :–सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर
9 अंकित सैनी पुत्र जीत सनी उम्र 26 वर्ष, निवासी सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर
10 अमन सैनी पुत्र अमरपाल सैनी उम्र 19 वर्ष, निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर