NHAI ऑफिस पर CBI का छापा, घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया निजी सहायक
यूपी के गोरखपुर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) के परियोजना निदेशक के निजी सहायक विजेंद्र सिंह को सीबीआई ने 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद सीबीआई टीम उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गई। निजी सहायक ने पेट्रोल पंप की एनओसी दिलाने के बदले डेढ़ लाख रुपये घूस मांगी थी।
कुशीनगर जिले के तमकुहीराज के रहने वाले धनंजय राय को तमकुहीराज में जुलाई-23 में पेट्रोल पंप आवंटित हुआ है। हाईवे पर पम्प लगाने से पहले एनएचआई सहित 17 विभागों से एनओसी लेनी होती है। उन्होंने बीते सितम्बर में एनओसी के लिए आवेदन किया था। नवंबर-23 तक सभी दस्तावेज जमा कर दिए। जनवरी-24 तक 16 विभागों से उन्हें एनओसी मिल गई लेकिन एनएचआई में आवेदन अटका रहा। धनंजय ने जानकारी की तो पता चला कि उनकी फाइल परियोजना निदेशक के निजी सहायक के पास है। निजी सहायक विजेंद्र से मुलाकात की तो उसने एनओसी के बदले डेढ़ लाख रुपये मांगे। सभी दस्तावेज और मानक पूरा होने के नाते धनंजय ने घूस देने से मना कर दिया, इससे एनओसी नहीं मिल रही थी।