उत्तराखंड
नशा उन्मूलन पर प्रतियोगिता का आयोजन
काशीपुर । चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिकाएं डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 ज्योति रावत द्वारा “नशा उन्मूलन” विषय पर विभागीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 06 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी छात्राओं ने नशा मुक्त भारत बनाने, नशे से होने वाली समस्यायें व उनके समाधान पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इसमें कु0 आलिया परवीन (बी0ए0 चतुर्थ सेमे0) ने प्रथम स्थान, कु0 खुखी (बी0ए0 पष्ठम सेमे0) ने द्वितीय व कु0 साक्षी पाण्डेय (बी0ए0 चतुर्थ सेमे0) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में श्रीमती प्राची धौलाखण्डी व डॉ0 मंगला ने निर्णायक की भूमिका निभाई।