जो बाइडेन ने मान लिया थक गए; बोले- ज्यादा नींद की जरूरत, रात 8 बजे के बाद…
राष्ट्रपति चुनाव की डिबेट के बीच में सो जाने के आरोपों में घिरे जो बाइडेन ने पिछले दिनों मान लिया था कि वह थके हुए थे। इसके चलते डिबेट के दौरान लगभग सो गए थे। यही नहीं उन्होंने स्वीकार किया था कि डिबेट के दौरान उनका प्रदर्शन कमजोर था। अब उन्होंने एक और बात कही है, जिसे लेकर विवाद गहरा सकता है। जो बाइडेन का कहना है कि उन्हें ज्यादा नींद की जरूरत है और कम समय ही काम कर पाएंगे। यहां तक कि रात 8 बजे के बाद वह कोई काम नहीं चाहते या फिर किसी कार्यक्रम का शेड्यूल रात 8 बजे के बाद नहीं चाहते।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार उन्होंने यह बात अपने समर्थक करीब दो दर्जन लोगों के सामने कही, जिनमें की गवर्नर भी शामिल थे। जो बाइडेन ने भले ही कहा है कि मैं थक गया हूं और मुझे ज्यादा नींद की जरूरत है, लेकिन अब तक इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह राष्ट्रपति चुनाव की रेस में बने रहेंगे। हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच एक बड़ा वर्ग ऐसा है, जो चाहता है कि अब बाइडेन रेस से पीछे ही हट जाएं। उनकी जगह पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मौका मिलना चाहिए। माना जा रहा है कि 81 साल के राष्ट्रपति ने खुद के ज्यादा सोने की जरूरत इसलिए बताई है क्योंकि उनके ऊपर काफी समय से दबाव है।
बाइडेन ने बताया था- क्यों लग गई थी डिबेट के दौरान आंख