सरवरखेड़ा के पाँच साहसी मुस्लिम युवकों ने बचाई थी नदी में डूबते दो बच्चों की जान, विधायक आदेश ने लोगों संग किया सम्मान
काशीपुर । बीती 23 जुलाई को कुण्डा थाना क्षेत्र में नदी में डूबते तीन बच्चो में से दो बच्चों को अपनी जान पर खेलकर बचाने वाले काशीपुर के ग्राम सरवरखेड़ा के रहने वाले पाँचो साहसी युवकों को आज विधायक आदेश चौहान ने क्षेत्र के प्रधानों के साथ आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया, इस दौरान पाँचों युवकों के साहस की जमकर सराहना की गई ।
यहाँ बता दे कि बीती 23 जुलाई को काशीपुर के कुण्डा थाना क्षेत्र के आकांक्षा गार्डन के रहने वाले पाँच बच्चे क्रमशः कार्तिक, जतिन प्रताप सिंह, शशांक, मानु व मयंक देर शाम तकरीबन पाँच बजे अपने घर से खेलने की बात कहकर निकले थे। इस दौरान ये बच्चे बिना बताए नदी इलाके में चले गए कि तभी शशांक का पैर फिसला और वह नदी के गहरे पानी में डूबने लगा, यह देख उसे बचाने के लिए कार्तिक व जतिन प्रताप सिंह ने भी छलांग लगा दी । तीनो बच्चे अपना संतुलन खोकर डूबने लगे कि इसी दौरान वहाँ मौजूद सरवरखेड़ा के रहने वाले अरशद, इमामुद्दीन, विक्की, रिसालत नवी, रॉकी ने बच्चो की जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और अपनी जान पर खेलकर कार्तिक व जतिन प्रताप सिंह को बचाने में कामयाब हो गए जबकि इस घटना में तीसरे बच्चे शशांक की डुबने से मौत हो गई। आज ग्राम सरवरखेड़ा में प्रधान मौ0 आजीम के कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुँचकर जसपुर विधायक आदेश चौहान ने पाँचो साहसी युवको को उनके द्वारा किये गए इस साहसिक कार्य के लिये सम्मानित किया। विधायक आदेश चौहान नें युवकों को इक्यावन सौ रुपये का पारितोषिक व एक बच्चे के परिजनों ने भी इक्यावन सौ रुपये का पारितोषिक दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान बाबरखेड़ा इरशाद, ग्राम प्रधान बैलजुडी सरफराज, ग्राम प्रधान रायपुर रिजवान, शद्दीक उस्ताद कमरुदीन, राहत प्रधान, निवर्तमान पार्षद अनिल चौहान, जावेद आसीम, युनूस भाई, राशिद भाई, इबले हसन, कयूम, रिहासत आदि मौजूद थे ।काशीपुर । बीती 23 जुलाई को कुण्डा थाना क्षेत्र में नदी में डूबते तीन बच्चो में से दो बच्चों को अपनी जान पर खेलकर बचाने वाले काशीपुर के ग्राम सरवरखेड़ा के रहने वाले पाँचो साहसी युवकों को आज विधायक आदेश चौहान ने क्षेत्र के प्रधानों के साथ आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया, इस दौरान पाँचों युवकों के साहस की जमकर सराहना की गई ।
यहाँ बता दे कि बीती 23 जुलाई को काशीपुर के कुण्डा थाना क्षेत्र के आकांक्षा गार्डन के रहने वाले पाँच बच्चे क्रमशः कार्तिक, जतिन प्रताप सिंह, शशांक, मानु व मयंक देर शाम तकरीबन पाँच बजे अपने घर से खेलने की बात कहकर निकले थे। इस दौरान ये बच्चे बिना बताए नदी इलाके में चले गए कि तभी शशांक का पैर फिसला और वह नदी के गहरे पानी में डूबने लगा, यह देख उसे बचाने के लिए कार्तिक व जतिन प्रताप सिंह ने भी छलांग लगा दी । तीनो बच्चे अपना संतुलन खोकर डूबने लगे कि इसी दौरान वहाँ मौजूद सरवरखेड़ा के रहने वाले अरशद, इमामुद्दीन, विक्की, रिसालत नवी, रॉकी ने बच्चो की जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और अपनी जान पर खेलकर कार्तिक व जतिन प्रताप सिंह को बचाने में कामयाब हो गए जबकि इस घटना में तीसरे बच्चे शशांक की डुबने से मौत हो गई। आज ग्राम सरवरखेड़ा में प्रधान मौ0 आजीम के कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुँचकर जसपुर विधायक आदेश चौहान ने पाँचो साहसी युवको को उनके द्वारा किये गए इस साहसिक कार्य के लिये सम्मानित किया। विधायक आदेश चौहान नें युवकों को इक्यावन सौ रुपये का पारितोषिक व एक बच्चे के परिजनों ने भी इक्यावन सौ रुपये का पारितोषिक दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान बाबरखेड़ा इरशाद, ग्राम प्रधान बैलजुडी सरफराज, ग्राम प्रधान रायपुर रिजवान, शद्दीक उस्ताद कमरुदीन, राहत प्रधान, निवर्तमान पार्षद अनिल चौहान, जावेद आसीम, युनूस भाई, राशिद भाई, इबले हसन, कयूम, रिहासत आदि मौजूद थे ।