मनोरंजन
‘मुझ पर फेंका गया ग्रेनेड…’ 6 बार जब मौत के मुंह से बचकर निकले दीपक चौरसिया, शो पर खोले कई बड़े राज
बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट ड्रामा करने के साथ अपनी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे सीक्रेट्स के बारे में भी बात करते हैं जो उन्होंने कहीं रिवील नहीं किए। हाल ही के एक एपिसोड में शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी अपनी लाइफ से जुड़ा ऐसा ही एक राज बयान किया। उन्होंने बताया कि वो 6 बार मौत के मुंह से बचकर निकले हैं।बेडरूम एरिया में रणवीर शौरी,साई केतन राव,सना सुल्तान और नेजी बैठकर बातचीत कर रहे होते हैं जब दीपक अपने रिपोर्टिंग के दिनों को याद करते हुए उनके साथ कई सारी बातें शेयर करते हैं।