वायरल न्यूज़

ऐसे कपड़े पहनो कि…महिलाओं को नसीहत देने वाला पोस्टर वायरल, तगड़ा जवाब भी मिला

महिलाओं को पहनावे पर ज्ञान देने वालों की कमी नहीं है। पुणे में अब एक ऐसा पोस्टर सामने आया है जिसमें महिलाओं को संबोधित करके फैशन छोड़ने और तथाकथित शालीन कपड़ने पहनने की नसीहत दी गई है। वहीं इस पोस्टर को लेकर ‘पोस्टर वॉर’ भी छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर दो पोस्टर वायरल हो रहे हैं। एक में कहा गया है, महिलाएं ऐसे कपड़े पहनें कि किसी की उनकी तरफ गंदी नजर से देखने की हिम्मत ना हो।

‘मस्त ग्रुप’ नाम के किसी समूह के पोस्टर में महिलाओं को यह नसीहत दी गई है। वहीं उसी पोस्ट के नीचे एक दूसरा पोस्टर भी देखने को मिला जिसे ‘त्रास्थ ग्रुप’ ने लगाया था। इसमें पुरुषों को नसीहत देते हुए लिखा गया कि पुरुषों को अपना दिमाग साफ रखना चाहिए। इसमें लिखा था, पुरुष अपना दिमाग साफ रखें, इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या पहनता है। आपकी नजरें नहीं गिरनी चाहिए। बता दें कि ये दोनों ही पोस्टर मराठी में लिखे हुए थे।

इन पोस्टरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो कई यूजर्स ने महिलाओं का पक्ष लिया। एक यूजर ने लिखा, जिन लोगों ने इस पोस्टर का तत्काल जवाब दिया है उन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए। इस पोस्टर में जो संदेश दिया गया है वह बेहद खतरनाक है। एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या फुल कपड़े पहनने वाली महिला के साथ कभी छेड़छाड़ नहीं होती है। कपड़ों से कोई मतलब ही नहीं है। कुछ पुरुष किसी भी महिला को देखकर उत्तेजित होने लगते हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, इस पोस्टर को और बड़ा होना चाहिए था। पुरषों के लिए भी पहनावा खास तरह का होना चाहिए, केवल महिलाओं के लिए नहीं। सही समय पर, सही जगह और सही ड्रेस का चुनाव बहुत जरूरी है। यह एटिकेट्स में शामिल है और लिंगभेद से अलग सबको इसका पालन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button