झालावाड़ में ऑनर किलिंग से सनसनी, लव मैरिज से नाराज परिवार ने बेटी को अगवा कर मार डाला
राजस्थान के झालावाड़ जिले में कथित तौर पर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, लव मैरिज से नाराज परिवारवालों ने गुरुवार को अपनी 20 वर्षीय बेटी को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। मृतका का नाम शिमला कुशवाह है।छाबड़ा के पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश अटल ने बताया कि महिला के पति ने पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का उसके परिवारवालों ने उस समय अपहरण कर लिया, जब वे एटीएम से पैसे निकाल रहे थे। यह दुखद घटना झालावाड़ जिले के जावर थाना अंतर्गत आने वाले शौरती गांव में घटी।
मृतका के पति ने कहा, “शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और जांच के दौरान पता चला कि महिला की हत्या कर उसके परिवार के सदस्यों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि अपहरण में करीब 4-5 लोग शामिल हैं।” उसने आगे कहा, “हत्या के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है।”
बता दें कि, शिमला कुशवाह ने करीब एक साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने ही गांव के रहने वाले रविंद्र भील से लव मैरिज कर ली थी। लव मैरिज करने के बाद से ही यह जोड़ा अपने परिवार से अलग रह रहा था, हाल ही में मध्य प्रदेश में रह रहा था। गुरुवार को वे पैसे निकालने के लिए बारां जिले के हरनावदाशाजी सेंट्रल बैंक गए थे, जिसकी सूचना कथित तौर पर लड़की के परिवार को मिल गई। इसके बाद, उसके परिवार वाले बैंक पहुंचे और उसे जबरन अपने साथ ले गए।