उत्तराखंड

अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान,ग्रामीणों को 8 से 10 घंटे ही मिल रही बिजली

काशीपुर। 26 जुलाई 2024 अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन अयस्क व्यस्त है जहां राज्य सरकार 24 घंटे उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने का दावा कर रही है तो वही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राज्य सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली कटौती बिजली विभाग के द्वारा अधिक की जा रही है जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त है।बता दें कि ग्राम पंचायत बसई इस्लामनगर में सरकारी स्कूल के पास 100 kb ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। जो प्रतिदिन खराब हो जाता है और बिजली विभाग के कर्मचारी हर रोज दो से तीन बार बिजली के तार जोड़कर चले जाते हैं और बिजली घंटे दो घंटे के बाद ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते गुल हो जाती है। ग्रामीण ट्रांसफार्मर को लेकर तो परेशान है ही इससे भी बड़ी बात बिजली विभाग के द्वारा आघोषित बिजली कटौती से क्षेत्रीय जनता अधिक परेशान है गंगापुर हैंडल में शिकायत नंबर पर विद्युत कटौती से संबंधित जानकारी लेने पर बताया जाता है कि राज्य सरकार के निर्देश पर ही बिजली की रोस्टिंग हो रही हैं रोस्टिंग कितने घंटे की है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। शाम को 8 बजाते ही बिजली बंद कर दी जाती है और रात को करीब 10:30 बजे या 11:00 तथा किसी दिन रात्रि 12:00 बजे तक बिजली गुल रहती है। इस प्रकार किसी दिन शाम को ढाई घंटे तो किसी दिन 3 घंटे तो किसी दिन चार घंटे रात्रि में बिजली गुल की जाती है। दिन में ट्रांसफार्मर का हर घंटे फ्रेश फेज उड़ जाते हैं जिसकी वजह से बिजली की सप्लाई अधिकतर बंद रहती है दिन में 2 से 3 बार बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर फेज जोड़कर जाते हैं। इस प्रकार 24 घंटे में मात्र 8 घंटे ही ग्रामीणों को बिजली मिल पा रही है।एक तो ट्रांसफार्मर की समस्या से ग्रामीण परेशान है दिन में ट्रांसफार्मर के कारण बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है वहीं शाम होते ही बिजली विभाग के द्वारा आघोषित बिजली कटौती की जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या ग्रामीण इसी प्रकार से बिजली की समस्या से जूझते रहेंगे या सरकार या क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मामले का संज्ञान लेते हुए कोई कार्यवाही करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button