पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
काशीपुर । पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जो भी समस्याएं सामने आई। उनका निस्तारण करने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया।
शुक्रवार को बाजपुर रोड स्थित आईजीएल गेस्ट हाउस में पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने आपदा प्रबंधन को लेकर अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान ड्रेनेज सिस्टम, रामनगर रोड पर बना रहे आरओबी, सरकारी अस्पताल में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट के अलावा रामनगर रोड पर विद्युत पोल को शिफ्ट करने की समस्याएं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उठाई गई। जिसको लेकर सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों को संबंधित मामलों में जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को सर्वे करने के लिए बोला है। इस दौरान निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, खिलेंद्र चौधरी, राम मेहरोत्रा, सीमा चौहान, रवि पाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, सुखदेव सिंह नामधारी, एमएनए विवेक राय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एएसपी अभय सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अरुण वर्मा, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दीक्षांत गुप्ता, विद्युत विभाग के ईई विवेक कांडपाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।