उत्तराखंड

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा

काशीपुर – मौ.पक्काकोट स्थित बाबा रिसोर्ट में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति द्वारा आयोजित 1008 श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक एवं भव्य रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ कुमायूं वैश्य महासभा एवं जैन मंदिर समिति पदाधिकारियों ने फीता काट कर किया। इससे पूर्व समिति अध्यक्ष योगेश जैन महामंत्री चार्टेड डा विनय जैन पुष्पेन्द्र जैन, राजेंद्र जैन समेत महिला पदाधिकारियों ने ‘णमो अरिहंताणं , णमो सिद्धाणं’ णमोकार महामंत्र द्वारा ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महापौर दीपक बाली क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा पूर्व महापौर ऊषा चौधरी संदीप सहगल तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, उद्यमियों ,व्यवसायियों ,अतिथिगणों को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने सुंदर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किए। इस दौरान मुख्य अतिथि महापौर श्री बाली ने अपने संबोधन में कहा कि जैन समाज सनातन धर्म का अग्रणीय समाज है।नगर का चालीस हजार सनातनी परिवार जैन धर्म के साथ है। उन्होंने जैन समाज के पदाधिकारियों को नगर स्थित दो चौराहों में से उनकी इच्छानुसार किसी एक चौराहे का नाम भगवान महावीर चौक रखे जाने और उसे भव्य स्वरुप बनाने को लेकर आश्वस्त किया।अंत में जैन समिति अध्यक्ष योगेश जैन ने अहिंसा परमो धर्मा की बात कहते हुए जीयो और जीने दो का संदेश देकर समारोह में बड़ी संख्या में शामिल अतिथियों को महावीर जयंती के अवसर पर बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। संचालन महामंत्री डा विनय जैन ने किया।उधर जैन समिति द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव कार्यक्रम के तहत ही नगर में गाजे-बाजे ढोल नगाड़ों के साथ भव्य रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के पुरुषों , महिलाओं समेत अतिथियों का फूल मालाओं के साथ साथ स्टाल लगाकर जगह-जगह मिष्ठान जलपान से स्वागत किया गया।इस दौरान पूर्व मेयर ऊषा चौधरी,अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल आशीष गुप्ता संदीप सहगल विकास जैन डा संजीव गुप्ता जे पी अग्रवाल चक्रेश जैन अमित जैन राजेश जैन अधिवक्ता विवेक जैन हिमांशु गर्ग कौशलेश गुप्ता एम पी गुप्ता अशोक अग्रवाल सर्राफ प्रवीण जैन श्रीपाल जैन राकेश जैन खिलेंदर् चौधरी गुरविंदर सिंह चंडोक संजय चतुर्वेदी अभिषेक गोयल आशीष अरोरा बाबी हरीश नेगी आंनद रस्तोगी अवधेय चौवे शशि जैन गरिमा जैन कुसुम जैन मोनिका जैन चांदनी जैन ऋतु जैन संगीता जैन समेत सैकड़ों की संख्या में अतिथि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button